
हम आपको यहाँ पर आयुर्वेदिक इलाज (दवा) के बारे में बताएँगे जिससे पुरुष बेड पर अपने पार्टनर के साथ लम्बा समय बिता पायें (Ayurvedic Medicine For Sexually Long Time In Hindi).
शरीर में होने वाली समस्याएं आपके व्यक्तिगत जीवन को खराब कर सकते हैं और आपके पार्टनर के साथ आपको बड़ी परेशानी में दाल सकते हैं |
इस प्रकार की सेक्स समस्याओं से निपटने के लिए, माडर्न मेडिसिन में कई ऐसे इलाज इजाद किये जिससे इन सभी रोगों का का तुरंत उपचार किया जा सके (sex medicine for long time)| इनका काफी अच्छा रिजल्ट भी सामने आया है और वह भी तुरंत |
लेकिन ये सभी उपचार किसी भी सेक्स समस्या का जड़ से समाधान नहीं कर पाते हैं (sex medicine for male do not treat permanently), बल्कि ये टेम्पोरेरी समाधान देते हैं | यदि इस प्रकार के रोगों का परमानेंट उपचार करना है तब इसके लिए इसे जड़ से खत्म करने की जरूरत है | इसका मॉडर्न मेडिसिन में उपचार बहुत खर्चीला होता है (long time sex tablets for men are costly) और कई समय बहुत लगता है जबकि आयुर्वेद में इसका उपचार सस्ता और कम समय लेने वाला होता है (Ayruveda has best medicine for long sex and that is herbal)|
Read this Also – सेक्स पॉवर बढ़ाने के घरेलू उपाय Sex Power Badhane Ke Gharelu Upay
यदि आप बेड में अपने पार्टनर के साथ सही परफॉर्म नहीं कर पा रहे और जल्दी स्खलित हो जाते हैं तब आपको आयुर्वेद का सहारा लेना पडेगा | आयुर्वेद इस समस्या को जड़ से ख़त्म करता है और जल्दी असर दिखाता है |
आयुर्वेद में इस प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कई प्रकार जड़ी – बूटी हैं जोकि सेक्स की हर प्रकार की समस्या को जड़ से ख़त्म करने में सक्षम है | आइये इन Ayurvedic दवाओं के बारे में जानते हैं –
1. अश्वगन्धा Ashwagandha
यह सेक्स से सम्बंधित सभी प्रकार की दवाओं के उपचार में बहुत प्रभावकारी है. यह तनाव को कम करता है, नर्वस सिस्टम को ठीक करता है, और साथ ही नर्वस सिस्टम को इस प्रकार ठीक करता है कि मरीज का सेक्स परफॉरमेंस बढ़ जाता है.
2. तालमखाना Taalmakhana
इसका उपयोग शुकाणु से सम्बंधित बीमारियों के इलाज में किया जाता है | यह शीघ्रपतन में लाभकारी है, शिश्न में खून का संचार बढ़ाता है, और साथ ही शुकणुओं की संख्या भी बढ़ाता है.
3. सतावरी Satavari
यह शुक्राणुओं के प्राकृतिक रूप से बनने में सहयोग करता है, साथ ही उनकी क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों बढ़ाता है.
4. कौंच Kauch
यह शीघ्रपतन को ठीक करता है और उन मरीजों का इलाज करने में इस्तेमाल किया जाता है जिनका वीर्य बहुत पतला होता है. यह स्पर्म की लाइफ बढ़ाता है और इससे उनकी क्वालिटी भी बढ़िया बनती है.
इसे भी पढ़ें – वीर्य पतला होने का कारण व घरेलू इलाज
5. शिलाजीत Shilajit
यह उन लोगों के लिए लाभकारी औषधि है जो लोग नपुन्शक हैं (यानी जिनके अंग में तनाव नही होता है) Napunshakta Ka Ayurvedic Upchar. यह खून के संचार को बढ़ता है जिससे इरेक्शन की समस्या ठीक हो जाती है. यह आयुर्वेद में सबसे अधिक प्रभावकारी दवाओं में से एक है जोकि पुरुषों के बेड में लम्बे समय तक टिके रहने के लिए जानी जाती है और साथ हे इससे दोनों पार्टनर को मजा भी आता है.
6. यदि आप आयुर्वेद की दवाओं का अच्छा असर चाहते हैं तो आपको अपनी दिनचर्या में सुधार लाना होगा, स्वस्थ्य्वर्धक खाना लेना होगा, शराब और नशे से दूर रहना होगा. साथ ही रोजाना व्यायाम अवश्य करे.
यदि आपको इसके बाद भी कोई आराम नहीं मिल रहा है तो आप आयुर्वेदिक दवा Zeal Force™ का इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि सेक्स से सम्बधित सभी प्रकार के समस्याओं का सफलतापूर्वक उपचार करने में सक्षम है.
साथ ही इस दवा का (Zeal Force™) इलाज काफी सस्ता है.
—– डा. प्रबल प्रताप सिंह
मोबाइल – 9838097704 or WhatsApp
संपर्क का समय – दिन में 9 बजे से शाम 6 बजे तक
आयुर्वेदिक दवा Zeal Force™ की कीमत और मिलाने का स्थान बताएं by email
Poora article read kare. Saari Jaankaari usme hai
how we found Zeal Force™ & where price of this
Contact number is written below article
Nice blog…i really enjoyed while reading your post. such a nice experience shared. Thank you for sharing…