
आइये जानते है कौन से हैं टॉप 5 हाइट बढ़ाने वाले सिरप और कैप्सूल Top 5 Height Dadhane Ke Capsule Aur Syrup Hindi Me
सभी लोग लंबे और अच्छे दिखना चाहते हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी हाइट आपके खाने की आदतों, सोने की साइकिल और व्यायाम पर निर्भर करती है | साथ ही यह आनुवंशिक भी होती है | यदि आपकी हाइट कम है यानी आप छोटे हैं, ठिगने हैं और इसका कोई हल ढूंढ रहे हैं, यानी कोई दवा चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं | हम यहां पर आपको इसके बारे में बताएंगे कि कौन सा सिरप या कैप्सूल कितना अच्छा है और किसे कैसे इस्तेमाल करना है –
हाइट बढ़ाने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट उपलब्ध है | लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि कौन सबसे अच्छा है, कौन काम करता है, यदि कोई साइड इफेक्ट है तो उनके बारे में और उनको आप कहां से खरीद सकते हैं | इस आर्टिकल में हम आपको सभी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप सही चीज खरीदने में मदद मिलेगी |
यह रहे हमारे टॉप 5 की लिस्ट जो हाइट बढ़ाने के लिए कैप्सूल और सिरप के रूप में हैं –
1st Choice – चेरीफर सिरप Cherifer Syrup For Height Increase
बाजार में उपलब्ध हाइट बढ़ाने वाले प्रोडक्ट में चेरीफर सिरप (Cherifer Syrup) सबसे बढ़िया माना जाता है | इसमें इम्यूनिटी को बढ़ाने वाले न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं | यह न्यूक्लियोटाइड (nucleotide) से भी भरपूर होता है, जो ग्रोथ को बढ़ाता है | चेरीफर सिरप (Cherifer Syrup) में हाइट को बढ़ाने वाला क्लोरेला ग्रोथ सेक्टर (Chlorella Growth Factor) भी उपलब्ध है |
यह लेमन फ्लेवर सिरप होता है, जिसमें विटामिन (A), बी-कांप्लेक्स, जिंक और टारिन (Taurine) है | इसमें मौजूद विटामिन, हाइट को बढ़ाने में मदद करता है और शरीर का रेजिस्टेंस (Resistance) भी बढ़ाता है | सिरप में टारिन (Taurine) होने की वजह से देखने की क्षमता बढ़ती है और मोटर स्किल डेवलप (motor skill development) होता है | यह हाइट ग्रोथ का सिरप लोगों की इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाकर उसको पूरी तरह स्वस्थ बनाता है, जिससे ऊंचाई बढ़ती है |
चेरीफर सिरप (Cherifer Syrup) लेने कि डोज क्या है –
- एक चाय का चम्मच यानि 5 ml per day
हमारी रेटिंग – 5/5
इसे कहाँ से खरीदें
Buy Now on Amazon
2nd Choice – स्पीड हाइट कैप्सूल Speed Height Capsule
आपने स्पीड हाइट कैप्सूल के बारे में काफी सुना होगा, क्योंकि इसकी मार्केटिंग काफी बढ़िया है | यह एक हर्बल कैप्सूल है, जिसमें Withania somnifera, Gentiana sativum और अन्य इंग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं | इसको खाने से ग्रोथ होती है और शरीर का डेवलपमेंट होता है | यह कैप्सूल मनुष्य के ग्रोथ हार्मोन को स्टिमुलेट करता है, जिससे हाइट बढ़ाने में मदद मिलती है | यह मेटाबोलिज्म को भी इंप्रूव करता है, जिससे शरीर अच्छा बनता है | नेचुरल होने की वजह से इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है |
हाइट बढ़ाने के लिए स्पीड हाइट कैप्सूल की मात्रा क्या होनी चाहिए
- 1 से 2 कैप्सूल 3 महीने के लिए लेना उचित होता है
हमारी रेटिंग – 4.5/5
इसे कहाँ से खरीदें
3rd Choice – सरवरी ग्रो सिरप Sarvari Grow Syrup
सरवरी ग्रो सिरप, हाइट बढ़ाने वाला माल्ट होता है | क्योंकि यह हर्बल है, इसलिए इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और आपकी हाइट को धीरे-धीरे और परमानेंटली बढ़ाता है | इसका प्राइस (Cost) भी ठीक-ठाक है, यानी बहुत ज्यादा नहीं है और यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध भी होता है |
हाइट बढ़ाने वाले सरकारी ग्रुप सिर्फ की दूज कितनी होनी चाहिए
- एक से दो चम्मच प्रतिदिन (5 ml to 10 ml per day)
हमारी रेटिंग – 4/5 Buy Now at Amazon
4th Choice – हाई पावर हाइट इनक्रीज कैप्सूल Hi Power (Height Increase) Capsules
हाई पावर हाइट इनक्रीज कैप्सूल नेचुरल तरीके से लंबाई बढ़ाने में मदद करता है | यह गोली पूरी तरह के नेचुरल है, जो हाइट बढ़ाने के लिए बोन की ग्रोथ को प्रमोट करता है और शरीर के लिए जरूरी अमीनो एसिड पैदा करता है | जिससे पिट्यूटरी को जरूरी न्यूट्रीशन मिलता है और शरीर की ग्रोथ होती है | इस कैप्सूल के अन्य लाभ यह हैं कि यह मेटाबोलिज्म को भी सुधरता है, नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाता है, फैट कम करता है और उम्र बढ़ने की प्रोसेस को भी स्लो करता है |
हाई पावर हाइट इनक्रीज कैप्सूल लेने की क्या मात्रा होनी चाहिए
- 1 से 2 कैप्सूल प्रतिदिन लेना चाहिए
हमारी रेटिंग – 3.5/5
5th Choice – आयुर्वेदिक अश्वलियोन सिरप Ayurvedic Ashwaleon Syrup
इस सिरप में अश्वगंधा पाया जाता है जो हाइट बढ़ाने में मदद करता है और साथ ही इसमें खून बढ़ाने वाले तत्व भी पाए जाते हैं | यह नेचुरल रूप से बच्चों और बड़ो की हड्डियों की ग्रोथ करता है इसमें चन्द्रशूर (Chandrashoor or Lepidum sativum) भी मौजूद होता है, जो खून को साफ करता है, भूख बढ़ाता है और शरीर को रेजूवेनेट (Rejuvenate) भी करता है |
इसमें बहुत अधिक मात्रा में नेचुरल कैल्शियम मौजूद होता है, जो बोन की ग्रोथ को सपोर्ट करता है | इसका एक इंग्रेडिएंट अपामार्ग (Apamarg) भी है, जिससे भूख बढ़ती है और खून साफ होता है | इस सिरप से 12 से 18 वर्ष के बच्चों की हाइट बढ़ती है | इससे बच्चों की हाइट बढ़ती है और साथ – साथ इम्यून सिस्टम (Immunity) भी बढ़ती है | यह सुरक्षित और प्रभावी तो है ही और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है |
आयुर्वेदिक अश्वलियोन सिरप की क्या डोज होनी चाहिए
- दिन में एक से दो चम्मच
हमारी रेटिंग – 3/5
ऊपर हमने आपको बेहतर पांच ऐसे सिरप और कैप्सूल के बारे में बताया जो आपकी हाइट को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं | लेकिन इसके साथ आपको निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो यह दवाएं लेकर भी आपको फायदा नहीं मिलेगा |
-> आप रोजाना आउटडोर स्पोर्ट्स जैसे -साइकिल चलाना, फुटबॉल खेलना ,दौड़ना जरूर करें |
-> अपना पोस्चर सुधारने के लिए योगा करें और साथ ही इससे आपको यह फायदा होगा किआप तनाव से मुक्त भी रहेंगे |
-> जंग और पैकेज्ड फूड एक दम नहीं लें, ड्रिंक्स जैसे कोका कोला, पेप्सी का त्याग कर दें |साथ ही प्रोसेस फूड एकदम ना खाएं |
-> अपने खाने में हरी सब्जियां शामिल करें – जैसे बादाम ले, अंडा खाए, ताजे फल खाएं, फलों के जूस ले, ग्रीन सलाद लें और होल ग्रेन भी साथ में ले |
-> कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना भी जरूरी है |
अच्छा होगा यदि आप यह दवाई लेने से पहले अपनी किसी डॉक्टर से संपर्क कर लें और उसे बताएं कि आप हाइट बढ़ाने के लिए यह दवा लेने जा रहे हैं |
ऊपर हमने आपको जिन सिरप और गोलियों के बारे में बताया है, वह सभी हाइट बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं और यह सभी आयुर्वेदिक हैं और साथ ही इनमें कोई नुकसान भी नहीं है | इसलिए यदि आप और लंबे होना चाहते हैं, यानी आप ठिगने रह गए हैं और अपनी हाइट बढ़ाना चाहते हैं तो इन आयुर्वेदिक सिरप और गोलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं | लेकिन हमारी सलाह है कि आप इनको डॉक्टर से सलाह के बाद ही लें |
Please confirm if this shall be effective for person /lady aged 30 years or only got growing children till age of 15-18 years.
As per the claim the these medicines manufacturers, these syrup and capsules can be effective upto 18 years of age and not beyond that.
If you are of age 30 yrs then it is not possible by any kind medicine of exercise to increase the height.