
एड्स का अर्थ है एक्वायर्ड इम्यून डेफिशन्सी सिण्ड्रोम (Acquired immune Deficiency Syndrome) इस रोग में शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का अभाव हो जाता है तथा अनेक प्रकार के लक्षण और संकेत प्रकट होते हैं |
एड्स का कारण (Aids Ki Bimari Kaise Hoti Hai)
HIV बाधित यह रोग सामान्यतया असुरक्षित सम्भोग के कारण होता है | अप्राकृतिक मैथुन भी एड्स के कारणों में से एक है | यह इंजेक्शन की एक ही सुई से कई व्यक्तियों को इंजेक्शन लगाने से भी हो सकता है |
एड्स के लक्षण (AIDS Ke Lakshan)
इस रोग से प्रभावित व्यक्ति कुछ अन्य रोगों से भी संक्रमित हो जाते हैं | इस रोग से प्रभावित लोगों में कई तरह के लक्षण प्रकट होते हैं, जैसे बुखार रहना, खांसी, हरपीज संक्रमण, दस्त होना और त्वचा खुश्क और खुजली वाली हो जाना आदि |
एड्स का उपचार (AIDS Ka Iilaj)
अभी तक कोई ऐसा प्रभावी उपचार नहीं है जिससे एड्स अथवा एच.आई.वी. विषाणु से मुक्ति प्राप्त हो सके- परन्तु अभी जो इलाज उपलब्ध हैं उनसे रोगी को कुछ राहत अवश्य मिल जाती है | रोग से बचाव के लिए आवश्यक है कि संभोग सुरक्षित रूप से किया जाए | अनेक स्त्रियों से शारीरिक सम्बंध रखना अत्यन्त हानिकारक है | इसके अतिरिक्त निम्न सावधिानियां बरती जाएं तो एड्स से बचा जा सकता है:
1. संभोग के समय सदैव कण्डोम का प्रयोग करें |
2. इंजेक्शन सदैव डिस्पोजल सिरिंज से ही लगवाएं |
3. रक्त भी किसी विश्वस्त सरकारी एजेन्सी या ब्लड बैंक से लेना चाहिए |
Leave a Reply