
Height बढ़ाने के लिए Dr Relief की बेल्ट काफी चर्चा में है । हम इस आर्टिक्ल में इस बात की चर्चा करेंगे कि यह बेल्ट बच्चों और बड़ों की Height बढ़ाने में कितनी कारगर है । सबसे पहले आइये जान लें कि इस बेल्ट की क्या खास बातें है –
- यह बेल्ट height को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होती है और इसका असर 21 की उम्र तक अधिक होता है ।
- इस बेल्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसे surgery या दवा के खाने जरूरत नाही है । यह पूरी तरह से एक नैचुरल तरीका है ।
- आपको शुरुवात में इसे 2 से 5 मिनट के लिए दिन 2 बार इस्तेमाल करना है ।
- Height में बढ़त आपको 4-5 सप्ताह में दिखने लगेगी ।
इस बेल्ट की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
यह बेल्ट कैसे काम करती है ?
यह बेल्ट height को बढ़ाने के लिए magnetic therapy का इस्तेमाल करती है । यह पूरी तरह से नैचुरल है और आपको किसी प्रकार की कोई भी दवा खाने की जरूरत नही है । इसलिए इसका कोई साइड इफैक्ट भी नही है ।
यह बेल्ट natural magnetic process का सही इस्तेमाल करके Human Growth Harmone or HGH) को एक्टिव बनाता है । Height को बढ़ाने के लिए पुरानी magnetic technique का इस्तेमाल किया किया गया है, जोकि growth hormone को release करती है और यह ग्रोथ हॉरमोन आपकी pituitary gland से निकलता है ।

इस बेल्ट बनाने वाले का दावा है कि इसे 35 की उम्र तक इस्तेमाल किया जा सकता है । यानि कि जब आपकी लंबाई बढ़ना बंद हो जाती है तक भी प्रभावी है । लेकिन इसके बारे में हमारे द्वारा कोई टेस्टिंग नही की गई है ।
इस बेल्ट की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
इस बेल्ट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है । बेल्ट को 2-5 मिनट के लिए माथे पर बांधा जाता है और दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल करते है । यह भी कहना है कि 1 महीने में कुछ असर दिखने लगता है और 6 महीने में height अच्छी बढ़ जाती है ।
See More Details at Amazon
इस बेल्ट का review अमेज़न पर काफी अच्छा है । इस बेल्ट को 512 लोगो ने review किया जिसमें इसे 4.2/5 का score मिला है जोकि काफी बढ़िया। इससे यह साबित होता है कि यह बेल्ट Height बढ़ाने के लिए काफी उपयोगी है ।
टॉप 5 हाइट बढ़ाने वाले सिरप और कैप्सूल
नोट : हम आपको यहाँ बता दें कि हमने इस बेल्ट का ब्यक्तिगत तौर पर अनुभव नही किया है । यहाँ पर जो डिटेल्स दिये गए वे सभी अन्य लोगो के द्वारा हुये अनुभव के आधार पर है । आप अपने कमेंट नीचे लिखे जिससे इस बेल्ट के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके और अनुभव भी दूसरों के साथ साझा हो पाएँ ।
Leave a Reply