
ककड़ी खाने के फायदे Kakdi Khane Ke Fayde In Hindi Language
ककड़ी बेल पर लगने वाला फल है । यह बहुत ही पौष्टिक व स्वादिष्ट होती है | यह दो रंगों में पायी जाती है, एक गहरे हरे रंग और दूसरा हल्का हरा रंग | ककड़ी खाने के अनेक लाभ है | ककड़ी के सेवन से अनेक प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है | ककड़ी का उपयोग स्वस्थ संबंधी बिमारियों के लिए भी किया जाता है | आइये जानते हैं ककड़ी किन-किन रोगों में लाभदायक है |
मूत्रावरोध – ककड़ी के अन्दर से ताजा बीज निकालकर सिल पर पीस लें और देशी घी में भूनकर शक्कर मिला लें | इनके सेवन से मूत्रमार्ग की जलन मूत्र का धीरे-धीरे बूंद-बूंद कर निकलना आदि रोग समाप्त हो जायेंगे |
केशवर्द्धक – ककड़ी के रस के प्रयोग से बाल घने, लम्बे और मुलायम हो जाते हैं | ककड़ी प्यास व रक्त की गर्मी शान्त करती है |
निर्देश – ककड़ी खाली पेट न खायें | यह देर में पचती है, अफारा करती है | ककड़ी के सेवन से पूर्व और लगभग 1 घंटे पश्चात तक पानी, लस्सी, शर्बत आदि पेय नहीं लेना चाहिए अन्यथा अजीर्ण होने का भय रहता है | ककड़ी नमक व कालीमिर्च लगाकर खानी चाहिए |
शराब का नशा – उतारने के लिए ककड़ी खायें |
पायरिया – होने पर ककड़ी खायें या ककड़ी का रस पीयें |
ककड़ी का रस पीने से उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure), निम्न रक्तचाप (Low Blood Pressure), पायरिया एंव यूरिक एसिड की अधिकता के कारण वातरोग में लाभ होता है तथा ककड़ी का रस पीने से चेहरे के रंग में निखार भी आता है |
इसे भी पढ़ें- सेब खाने के फायदे Apple Khane Ke Fayde
चिकनी त्वचा (Oily Skin) – तर ककड़ी चेहरे पर रगड़कर कुछ समय पश्चात चेहरा पानी से धोयें | चिकनाहट में कमी आयेगी |
गर्मी के कारण मूत्र में कष्ट होने पर ककड़ी काटकर चीनी या शक्कर डालकर ऊपर से नींबू का रस निचोड़ दें, इस ककड़ी को खाने से लाभ होगा |
वृक्क के रोगों में ककड़ी का रस तथा गाजर का रस मिलाकर पीयें |
ज्ञातव्य – गाजर के रस के स्थान पर शलजम का रस ले सकते हैं | ककड़ी के सेवन से पाचन क्रिया ठीक रहती है | ककड़ी के रस के सेवन से नाख़ून गिरना भी बंद हो जाता है |
vary good article, its a knowledgeble for every one on kakdi khane ke fayde, varygood keep it up
thanks, yeh bhi jane: https://www.godesihealth.in/2018/12/Ajwain-ke-udar-vikaro-me-prayog-v-6-fayde-evam-gun.html
nice articcle, its a knowledgeble article on kakdi khane ke fayde, varygood keep it up
thanks, yeh bhi jane: https://www.godesihealth.in/2018/12/Ajwain-ke-udar-vikaro-me-prayog-v-6-fayde-evam-gun.html