
आइये यहाँ पर आज जानते है -अफीम का नशा उतारने का घरेलू नुस्खा Afeem Ka Nasha Utarne Ka Gharelu Nuskha In Hindi
अफीम एक सर्वव्यापी नशा है। अत्यल्प मात्रा में तथा कभी-कभी इसका सेवन औषधि का कार्य करता है। किंतु इसे नशे की भांति उपयोग में लिया जाए तो स्वास्थ्य का बेड़ा गर्क कर देती है।
अफीम के नशे को उतारने का घरेलू उपचार
अफीम का नशा उतारने के लिए कुछ घरेलू औषधियां काफी कारगर है जैसे कि –
> अखरोट: अखरोट की गिरी खाने से अफीम का नशा उतर जाता है।
> केलाः यदि कोई अधिक अफीम खा ले तो उसे केले के तने के रस में पान का रस मिलाकर देने से नशा कम हो जाता है। यह काफी उपयोगी व आजमाया हुआ नुस्खा है।
> अमरूदः अफीम का नशा ज्यादा होने पर अमरूद का सेवन करना चाहिए। अमरूद अफीम के नशे के प्रभाव को खत्म कर देता है।
Leave a Reply