
दाद, खाज अथवा एग्जीमा हो जाने या त्वचा के किसी संक्रमण से ग्रस्त होने के कारण त्वचा में खुजली हो जाना आम बात है। कभी-कभी धूप में ज्यादा रहने से भी त्वचा में खुजली होने लग जाती है। एलर्जी की वजह से भी खुजली हो जाती है।
खुजली होने के लक्षण
त्वचा में खुजली होने से त्वचा पर चकते हो जाते हैं, कभी-कभी बेहद तेज खुजली होती है और बच्चों को खुजलाने से रोकना कठिन हो जाता है। त्वचा भी विकृत हो जाती है व उसमें फूंसियां भी उभर आती हैं।
खुजली की दवा और उपचार
1. नारियल: 50 ग्राम नारियल के तेल में दो नीबू का रस मिलाकर शरीर की मालिश करें। खुजली मिट जाएगी। 20 ग्राम नारियल के तेल में एक ग्राम कपूर मिलाकर बदन पर मलें। इससे सारे बदन में उठनेवाली खुजली ठीक हो जाएगी।
2. नाशपातीः नाशपाती का तेल त्वचा संबंधी रोगों में लाभदायक रहता है इसे मलने से त्वचा की खुजली समाप्त हो जाती है।
3. संतराः संतरा छीलकर अलग रख दीजिए और उसके छिलकों को सिल पर पानी के साथ पीसकर खुजली वाले हिस्सों पर मल दीजिए। अब हाथ धोकर संतरे की फांक खोलकर उसमें जीरा रख दीजिए और चबाइए। खुजली समाप्त हो जाएगी।
4. नीबूः गर्म पानी में नीबूनिचोड़कर नहाने से खुजली मिट जाती है। यदि खुजली में दाने हों तो नारियल के तेल में नीबू डालकर गरम कर लें व शरीर पर मलें। नीबू में फिटकरी का चूर्ण भरकर खुजली वाले स्थान पर रगडें, खुजली समाप्त हो जाएगी।
5. केलाः केले के गूदे को नीबू के रस में पीसकर खुजलीवाले स्थान पर लगाएं। इससे काफी लाभ होता है।
Mujhe pith ki bimaari hai ..iska please upaye bataiye