
स्किन को ऑयली होने से कैसे बचाएं Oily Skin Care Tips In Hindi
आप यह अच्छे से जानती होंगी कि त्वचा किसी भी प्रकार की हो, उसे स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के लिए उसकी नियमित देखभाल जरूरी होती है | परंतु तैलीय त्वचा को संक्रमण तथा मुहांसों के खतरे के कारण अधिक देख रेख की आवश्यकता होती है |
आप हमेशा प्राकृतिक और घरेलू चीजों से लाभ उठाने का प्रयास करें | घरेलू चीजें अच्छी, रसायन रहित, शुद्ध और सस्ती उपलब्ध होती हैं | इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में आपको जानकारी दे रहें हैं जो कि तैलीय त्वचा की देखभाल में काफी कारगर सिद्ध होती हैं |
1. खीरा का प्रयोग करे
खीरे का रस त्वचा की तैलीयता को कम करने में बहुत लाभदायक होता है | खीरे का रस गुलाब जल में मिलाकर दिन में कम से कम 2 बार चेहरे पर प्रयोग करना चाहिए |
2. नींबू का करें प्रयोग
नींबू हमेशा से स्किन रोगों के लिए आयुर्वेद में प्रयोग में लाया जाता है | कई ऐसे स्किन से सम्बंधित रोग हैं जिनके इलाज में इसे प्रयोग करते है | इसके लिए आप खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर प्रयोग करें |
[ इसे भी जाने – नीबू के द्वारा स्वास्थ्य]
3. टमाटर का प्रयोग
टमाटर त्वचा के लिए एक अच्छी औषधि है, यह त्वचा की तैलीयता को कम करता है | टमाटर का रस/जूस चेहरे पार लगायें और थोड़ी देर बाद पाने से धोकर साफ़ कर लें |
4.पुदीने की पत्तियां
पुदीना की ताजी पत्तियों का रस, तैलीय त्वचा की गहराई में जाकर स्किन की सफाई करता है | इसके लिए आप पुदीने की कुछ पत्तियां लेकर उसे सिल या मिक्सी में पीसकर उसका रस निकाल लें | इस रस को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से इसे धो डालें |
5. नीम की पत्तियां
आप जानते ही हैं नीम स्किन के लिए कितनी बढ़िया औषधि है | नीम की सूखी पत्तियों का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के साथ लगाएं | सूखी पत्तियों के स्थान पर नीम की ताजी पत्तियों के रस की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं |
6. लॉन्ग का तेल या पाउडर
लौंग का पाउडर या तेल, मुल्तानी मिट्टी या बेसन में मिलाएं | गुलाब जल के साथ पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं | ऑयली स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद है |
7. त्रिफला पाउडर
त्रिफला पाउडर को रात भर पानी में घोलकर रखें, फिर सुबह छानकर पाउडर का पेस्ट चेहरे पर लगाएं और पानी को पी लें |
[ इसे भी जाने – त्रिफला चूर्ण के फायदे]
8. शहद से भी है फायदा
शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगा कर रखें, फिर कुनकुने पानी से धो लें | तैलीय त्वचा की गहरी सफाई होगी व त्वचा नरम और मुलायम भी होगी|
9. मेकअप से पहले बर्फ
तैलीय त्वचा पर अक्सर मेकअप नहीं टिकता मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ का एक टुकड़ा घुमा-घुमा कर मलें |
10. दही लगाएं
दही लगाने से भी तैलीयता कम होती है | इसलिए यदि आपकी स्किन oily है तो आप दिन एक बार दही लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो डालें |
त्वचा पर तैलीयता को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में भी आपको कुछ कंट्रोल करना होगा | ज्यादा तले-भुने और मसालेदार खाद्य पदार्थों से परहेज करें |
Leave a Reply