
रीढ़ की हड्डी में दर्द के कारण व उपचार Slip Disk Treatment Hindi Me
आज महानगरों की आपाधापी भरी तनावपूर्ण जीवनशैली, गलत रहन-सहन, शारीरिक श्रम की कमी, बैठने व सोने के गलत ढंग, भीड़ भरी सड़कों पर गाड़ी चलाने आदि के कारण लोगों में रीढ़ (स्पाइन) संबंधी बीमारी तेजी से फैल रही है । इन दिनों बड़ी संख्या में युवा भी रीढ़ के विकारों से ग्रस्त हैं । इन विकारों में स्लिप्ड डिस्क की समस्या प्रमुख है । रीढ़ की हड्डी में खराबी के कारण या तो पीठ या कमर में असहनीय दर्द होता है या स्थिति बिगड़ने पर मरीज के पैर विकारग्रस्त हो सकते हैं ।
स्लिप डिस्क रोग का स्वरूप और कारण Slip Disc Kya aur Karan
स्लिप्ड डिस्क की समस्या से हर व्यक्ति अपने जीवन-काल में कभी न कभी ग्रस्त हो सकता है, लेकिन पहली बार स्लिप्ड डिस्क होने वाले 10 लोगों में से केवल एक व्यक्ति को सर्जरी की जरुरत पड़ती है और नौ लोग बेडरेस्ट व दवाओं से ठीक हो जाते हैं |
वस्तुतः रीढ़ की हड्डी के कारण ही हम सीधा चल पाते हैं | शरीर को अत्यधिक मोड़ने या गलत तरीके से झुकने से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है | कभी-कभी अपनी सामर्थ्य से अधिक बोझ उठाने के कारण भी हम स्लिप्ड डिस्क को बुलावा देते हैं । इससे हमारी कमर, गर्दन व कूल्हों पर बुरा प्रभाव पड़ता है । शरीर में सुन्नपन या लकवा भी इस समस्या के दुष्प्रभाव से हो सकते हैं । इसके अलावा जिम में गलत तरीके से वजन उठाना या अन्य व्यायामों को समुचित रूप से न करना भी स्लिप्ड डिस्क की समस्या पैदा कर सकता है ।
स्पाइन की बनावट Spine Anatomy
रीढ़ की हड्डी प्रायः 33 हड्डियों के जोड़ों से बनती है । प्रत्येक दो हड्डियां आगे की तरफ एक डिस्क के द्वारा और पीछे की तरफ दो जोड़ों के द्वारा जुड़ी रहती हैं । ये डिस्क प्रायः रबड़ की तरह होती हैं, जो इन हड्डियों को जोड़ने के साथ-साथ उन्हें लचीलापन प्रदान करती हैं। इन्हीं डिस्क में उत्पन्न हुए विकारों को स्लिप्ड डिस्क कहते हैं |
स्लिप्ड डिस्क के लक्षण Slip Disc Ke Lakshan
1. स्लिप्ड डिस्क की समस्या में कमर दर्द एक प्रमुख लक्षण है । यह दर्द कमर से लेकर पैरों तक जाता है ।
2. दर्द के साथ ही साथ पैरों में सुन्नपन महसूस होता या पैर भारी महसूस होते हैं ।
3. कई बार लेटे-लेटे भी कमर से पैर तक असहनीय दर्द होता रहता है
4. नसों में एक अजीब प्रकार का खिंचाव व झनझनाहट होना स्लिप्ड डिस्क का एक अन्य लक्षण है । यह झनझनाहट पूरी नस में दर्द उत्पन्न करती है ।
5. डिस्क के प्रभावित भाग पर सूजन होना ।
इस समस्या से निजात पाने के लिए चार से छह सप्ताह का समय लगता है । कई बार व्यायाम व दवाओं से भी राहत मिलती है । यदि मरीज को अत्यधिक पीड़ा हो, तो दो से तीन दिनों तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी जाती है । ऐसी अवस्था तब उत्पन्न होती है, जब डिस्क का अंदरूनी भाग बाहर की तरफ झुकने लगता है । स्लिप्ड डिस्क के लक्षण और इसमें होने वाला नुकसान इस पर निर्भर करता है कि डिस्क का झुकाव कितना हुआ है ।
[इसे भी पढ़ें – कमर दर्द का कारण व घरेलू उपचार Kamar Dard Ka Gharelu Ilaj ]
स्लिप्ड डिस्क का इलाज Slip Disc Treatment in hindi
स्लिप्ड डिस्क के इलाज के लिए कई बार सर्जरी भी करनी पड़ती है । कई बार व्यायाम या दवाएं जहां कारगर नहीं होती हैं, वहां सर्जरी करना आवश्यक हो जाता है । डिस्क से जुड़े भाग जो बाहर की तरफ आने लगते हैं, उन्हें ठीक करना इस सर्जरी का लक्ष्य होता है । इस प्रक्रिया को डिस्केक्टॉमी के नाम से जाना जाता है, लेकिन सर्जरी का भी सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं-इंडोस्कोपिक डिस्केक्टॉमी ।
स्लिप्ड डिस्क के इलाज की प्रक्रिया Slip Disc Treatment Process
इंडोस्कोपिक डिस्केक्टॉमी के अंतर्गत स्पाइन तक पहुंच कायम करने के लिए एक बहुत ही छोटा चीरा लगाया जाता है । डिस्क को देखने के लिए इंडोस्कोप की सहायता ली जाती है । इंडोस्कोप के एक किनारे पर प्रकाश स्रोत और कैमरा लगा होता है । एनेस्थीसिया लोकल हो या जनरल यह इस बात पर निर्भर करेगा कि स्लिप्ड डिस्क पीड़ित शख्स के स्पाइन में कहां पर स्थित है । चीरा लगाकर इंडोस्कोप से देखते हुए उस तंत्रिका पर पड़ने वाले दबाव को दूर कर देते हैं, जिसके कारण दर्द हो रहा था । औसतन तीन सप्ताह बाद लोग अपनी दिनचर्या फिर से शुरू करने लायक हो जाते हैं ।
कमर दर्द से बचने के कुछ टिप्स Kamar Dard Se Bachne Ke Upay
1. व्यायाम करते समय यह हमेशा याद रखें कि आप जो भी व्यायाम करें, वह अधिक जटिल न हो |
2. उठने-बैठने के ढंग में परिवर्तन करें । बैठते वक्त सीधे तन कर बैठें ।
3. कमर झुकाकर न बैठें और न ही चले । कंप्यूटर पर काम करते समय झुककर न बैठें और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें |
4. अपनी क्षमता से अधिक वजन न उठाएं | नर्म या गुदगुदे बिस्तर पर न सोएं बल्कि सपाट पलंग या तख़्त पर सोएं |
5. वजन को नियंत्रित रखें |
6. तनाव की स्थितियों से बचें | कोई भी मनोरंजक क्रियाकलाप करें, जिससे ध्यान दूसरी ओर बंटे |
KYA SIR MAI PUSUP KR SAKTA HU MERE CERVICAL C5&L5 DISC H KYA MAI JIM KR SAKTA HU
sir mere age 30 years he mujhe 1 year se l5s1 slip disc he doctor ne leser operation ke liye kaha he but me operation nahi karvana chahta hoo please give me your direction.my mob 9928334307
Mera naam Ravi Shankar Pandey main 2017 main February mein operation Chris Pine Ka l4 L5 doctor ne bola operation zaroori hai uske baad main Apex Hospital Banaras Mein Pareshan kare lekin operation ke baad Bhi Mera Pyar Mein Ban Gaya Mein Gum and Vikash Dard hota hai aur Mujhe Ek Pal Ki Bhi Aaram nahi main samajh nahi Pa Raha Hoon Ab Kya Karu aur kahan Jaun please help me
मेरे रीड की हड्डी में दर्द से पूरी पिट दर्द पैरो व गुटनो में बहुत दर्द है चल नही सकती हूं। कृपया इलाज बताये या कोई अच्छा डॉक्टर बातये इलाज बहुत करवाया है
Contact medanta gurgaon.
Dr.anand v naik .
He is god .
He operate my wife spine facture very well.
Meri rid ki haddi se lekar tango ke piche tak plus edit me bhi Michael or Dard ho rha ha pichle 1 saal se
sr mere pairo me bhi dard hota hai aiur pahle sore the ab nhi hai sr pair chal kyon nhi rahe hai
mona g ek bahut aachi jagah bataunga aapko waha pheli baar main relief milega main khud gaya hua hoon waha per my contact number 9717129268
meri rid ki haddi me facture hua tha 2011.9.19 me fir mera opretoin hogya ab tk mere par nhi chl rahe han aur paro me dard bahut hota hai aur batsul bhi han
sir मुझे डॉक्टर ने बताया था की मेरे रीढ़ की हड्डी की जो नसे है वो दबी हुई है जिसके कारण मेरे कमर गर्दन व कमर क नीचे के हिस्से मे व पैरो मे बहुत दर्द होता है कृपया करके कोई इलाज बताये।
धन्यवाद।
Sir mai 2010 me L4-L5 ka aapresan kraya tha but avi tak pura aram nhi huaa aaj fir mri kraya parantu report thik nhi aaya , avi bhi aapresan ke jagah pain hota hai kya karu
Bahut tensan me rhata hu. Plz help me
Ek baar aap shona jao गुडगांव ke paas h bhai…..shai ka pujari h haat lgata h thik krta h
Sagar ji shai ka pujari sir samja no I have also spine problems doctor operation ko bol rahe plz guide
भाई मैं sanjay gurjar फ़ोजी ँमें बहुत परेसान हूँ प्लीज मुझे बताना वो साई का पुजारी कहा पर ःहै मेरा मोबाइल नम्बर 7889759708. whatsapp no 8239704017 ःहै प्लीज भाई address बताना उसका
सागर जी साई पुजारी का address बताओ plz
Sai pujari ji ka address mya he
Bhai unka address bata do plz
apna number diziye plzzzz
Mere.rid.ki.hadadio.me.provalme.hai.jishki.vajah.chal.phir.nahi.pata.hu.our.ushki.karan.sex.karne.me.provalme.hota.hai.ling.kam.karna.dhite.dhire.kaom.hota.ja.raha.hai.kirpiya.shamadhan.batay
Meri rid ki gaddi nei dard aur kichav rahata hai aur rid mei se kat -kat ki avaj ati hai.
Aap exercise kijye ….sek Lena 2time or maalis 2time araam milega
मेरी कमर से दाहिने पैर तक पूरा दर्द हो रहा है m r i रिपोर्ट में L3L4L5 में दिक्कत है कृपया उपचार बताये।
रीढ़ की हड्डी में 5 साल पहले फैक्चर हुआ था जो भी इलाज ना कराने की वजह से अब पैर में लंगड़ापन आ रहा है और इनकी एक hey Gutya Ud Gayi Hai या ऊपर उठ गई है
Dono per sun h kamar se per tak
Operation kra lo lezer se krvana bro ……or vese thik ho to or acha h bhiya
Muje bht problem he mere puri eth me pain hota he muje kuch upaye ptaiye